वात रोग यानि गैस की समस्या होना यूं तो कोई बड़ी बात नहीं लेकिन इनका बढ़ना जरूर नुकसानदायक हो सकता है। इस समस्या के बढ़ने पर आपके स्वभाव व स्वास्थ्य में कुछ परिवर्तन नजर आते हैं, जिनके आधार पर आप वात रोग को जानकर इसका उपचार कर सकते हैं। जानिए लक्षण -
1 अगर आप बहुत ज्यादा भावुक हैं, आपको जरा-जरा सी बात पर बहुत जल्दी गुस्सा या रोना आ जाता है और जल्दी किसी पर प्यार आ जाता है, तो यह वात रोग के लक्षण हो सकते हैं।
5 दिमागी विचलन होना, निंदा में मन जगना, घबराहट होना, सांस जल्दी फूलना, उम्र से बड़ा दिखना, बालों में रूखापन, कल्पनाएं करना आदि वात रोग के कारण हो सकता है।