5 अगर किसी को एसिडिटी की समस्या हो, तो भी सोते वक्त मुंह से लार बह सकती है।
6 गलत पोजिशन में सोने के कारण भी ये समस्या होती है। आमतौर करवट लेकर सोते समय मुंह से लार बहने की शिकायत देखी गई है। पीठ के बल सोने पर गले के रास्ते लार शरीर में अपने आप चली जाती है।