आपकी अच्छी सेहत में प्रोटीन बहुत अहम भूमिका निभाता है, अगर शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल रहा होगा तो आपको तरह-तरह की शारीरिक दिक्कतें होंगी। ऐसे में उन लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है जिनसे आप जान पाए कि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है या नहीं। आइए, जानते हैं वे संकेत जो प्रोटीन की कमी होने पर दिखते हैं -
1 अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं और शारीरिक दर्द की समस्या से गुजर रहे हैं, तो इसका कारण भी प्रोटीन की कमी हो सकती है, क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आने का एक बड़ा कारण यह भी है।
3 प्रोटीन की कमी से रक्त में शर्करा का स्तर कम होता है, जिससे शारीरिक कमजोरी महसूस होने के साथ ही थकावट जैसी परेशानियां पैदा होती है। इसके अलावा आपको बार-बार भूख लगने का कारण भी प्रोटीन की कमी हो सकती है।