गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा और सेहत के साथ-साथ आपके शरीर को भी इसके दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों में पसीना, बदबू, चिड़चिड़ाहट के अलावा शरीर में भारीपन, हल्का दर्द बना रहना और तपन भी शामिल है। ऐसे में सिर्फ नहाने का तरीका बदलकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और तरोताजा बने रह सकते हैं। जानें 5 तरीके -
नीम बाथ - अगर आप गर्मी में त्वचा से संबंधित समस्याएं महसूस कर रहे हैं, तो यह बाथ आपके लिए उपयोगी है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है, जिनके शरीर पर फोड़े-फुंसी जैसी समसयाएं होती हैं। इसके लिए नीम व पुदीने की पत्तियों को उबालकर उस पानी को ठंडा करके उस पानी से नहाएं।