कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद एक नई बीमारी मरीजों में सामने आ रही है। जिसे म्यूकर माइकोसिस कहा जाता है। आम भाषा में इसे ब्लैक फंगस कहा जा रहा है। ब्लैक फंगस नामक यह बीमारी डायबिटीज के मरीजों में अधिक पाई जा रही है। इस बीमारी का मुख्य कारण जो अभी सामने आ रहा है वह है स्टेरॉयड का अधिक इस्तेमाल। जी हां, स्टेरॉयड दवा देने का अलग तरीका है इसे सिर्फ डॉक्टर की निगरानी में ही लेना चाहिए।
3.अक्सर कई सब्जियों में आप भी फंगस देखते होंगे और पानी डालने से वह साफ भी हो जाती है लेकिन उसका बारीक अंश रह जाता है। इसलिए कुछ सब्जियां जैसे ब्रोकली, प्याज, पत्ता गोभी, टेंसी, टमाटर आदि इन्हें फिटकरी के पानी से या सिरके के पानी से धोएं।