लॉकडाउन के समय अधिकतर महिलाएं वर्कफ्रॉम हैं। ऐसे में ऑफिस और घर के काम को संतुलित करना तथा इसके साथ ही खुद का ख्याल करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। अधिकतर महिलाएं ऐसी भी हैं, जो घर और ऑफिस को बैलेंस करने में खुद को नजरअंदाज करना शुरू कर देती हैं। जिसका नतीजा होता है चेहरे पर डलनेस व आंखों के नीचे काले घेरे आदि तमाम त्वचा संबधी समस्याएं उनके आस-पास मंडराने लगती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए आपको मल्टीटास्किंग करना शुरू कर देना चाहिए।
कामकाजी महिला होने पर एक सही स्कीनकेयर रूटीन को फॉलो करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि घर में रहते हुए घर का काम, बच्चों की देखभाल, ऑफिस का काम संभालना आदि। और इसके बाद इतनी हिम्मत ही नहीं बचती कि आप खुद पर ध्यान भी दे पाएं। इसलिए आप इन आसान उपायों को अपने काम करने के दौरान शामिल कर सकती हैं, जैसे जब आप फ्रूट खाने के लिए काट रही है तो उन्हें अपने चेहरे पर रगड़ सकती हैं,पपीता काटने पर आप एक स्लाइस पपीता का लेकर अपने चेहरे पर मल सकती हैं, केले को मसलकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
पानी के छींटें अपने चेहरे पर मार सकती हैं। इससे आपको फ्रेश महसूस होगा।
किताब पढ़ते समय इस टाइम का भी आप उपयोग कर सकती हैं, ऐसे में आप चेहरे पर फेसपैक लगाकर रख लें और अपनी किताब भी पढ़ते जाएं।
खाना बनाने के दौरान आप चेहरे पर बेसन का फेसपैक लगा सकती हैं। आपने अक्सर त्वचा को हेल्दी रखने के लिए इस फैसपैक के बारे में अपने घर के बड़ों से भी सुना ही होगा। इसे 'दादी मां के नुस्खे' कहना गलत नहीं होगा। सालों से चले आ रहे सौंदर्य उपायों में बेसन के फेसमास्क को जरूर शामिल किया जाता है। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें और अब इसमे दही मिला लें और आधा चम्मच शहद भी मिला लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें और साफ पानी से धो लें।