श्रावण के पवित्र महीने में कई लोग कठोर व्रत कर भगवान की उपासना में लीन रहते हैं। व्रत-उपवास केवल आस्था के लिए किए जाते, लेकिन इसे करने से कई सेहत लाभ भी होते हैं। जी हां, यदि आप भी श्रावण माह में व्रत कर रहे हैं, तो इसके सेहत लाभ भी जान लीजिए।
उपवास पेट संबंधी समस्याओं, जैसे अपच, गैस, कब्ज, डायरिया, एसिडिटी, जलन आदि में फायदेमंद है। व्रत में आप फलों का सेवन कर इन समस्याओं से बच सकते हैं।
उपवास शरीर में ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है जिससे इनसे जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स में लाभ होता है। दिल के लिए उपवास इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जो हार्ट संबंधी परेशानियों का प्रमुख कारण है।