भांग का नशा चढ़ जाता है तो नोट कर लें उतारने के अचूक उपाय
Bhang ka nasha
होली रंगों का पर्व है, इसे खराब न करें, क्योंकि होली खेलने के बाद दो तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहला यह जो लोग भांग पीते हैं और कुछ ज्यादा ही पी जाते हैं तो कैसे उसका नशा चुटकियों में उतारें और दूसरा यह कि यदि कोई व्यक्ति प्राकृतिक रंग को छोड़कर अन्य रंगों से होली खेलता है तो वह रंग कई दिनों तक जमा रहता है और वह हानिकारक भी रहता है।
ऐसे में भांग का नशा करने वालों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है, आइए जानते हैं भांग उतारने के बेहतरीन उपाय-
1. भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप संतरे, नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं।
2. भांग का नशा उतारने के लिए यदि आप अदरक पाउडर का थोड़ासा सेवन करते हैं, तो इससे आपको तुरंत लाभ होगा।
3. कई लोग घी के सेवन को भी भांग के इलाज के तौर पर प्रयोग करते हैं। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधिक मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतरने में आसानी हो।
4. यदि ज्यादा चढ़ गई है तो तुवर/ अरहर की कच्ची दाल को पीसकर उसको पानी में घोल लें और उसका सेवन करें।
5. यदि आपने ज्यादा भांग नहीं पी है तो भुने हुए चने खाने से उसका नशा उतर जाएगा। बस यह ध्यान रखें की कोई भी मीठे पदार्थ का सेवन ना करें।
6. होली के दिन यदि आपने भांग का नशा किया है, तो नारियल पानी का सेवन करें, इससे भांग का नशा कम होगा, क्योंकि नारियल पानी मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का खजाना है जो शरीर में ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करता है।
7. इसके अलावा सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधित व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें। बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।