देश की राजधानी दिल्ली में हुए एक शोध में यह सामने आया कि 9 प्रतिशत लोग हड्डियों में पनपने वाली खामोश बीमारी कुख्यात ऑस्टियोपोरासिस पैर पसार चुकी है, जबकि लगभग 60 प्रतिशत लोगों में इससे पहले बनने वाली स्थति पाई गई, जिसे ऑस्टियोपेनिया कहते हैं।
ऑस्टियोपोरोसिस की स्थिति में हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि गिरने, झुकने, छींकने याखांसने पर भी हड्डियों में फ्रैक्चर हो सकता है। इस प्रकार के फ्रैक्चर सबसे ज्यादा कुल्हे की हड्डी, कलाई या रीढ़ की हड्डी में होते हैं।