Kidney stones : किडनी के खराब होने से जीवन मुश्किल हो जाता है। किडनी के खराब होने के कई कारणों में से एक है किडनी में स्टोन होना। स्टोन भी कई प्रकार के होते हैं। जैसे कैल्शियम स्टोन, यूरिक एसिड स्टोन, स्ट्रुवाइट, सिस्टीन आदि। अक्सर यह खाने और पीने के प्रति सावधानी नहीं बरतने के कारण होती है। इसके और भी कई कारण होते हैं। आओ जानते हैं कि किन कारणों से होती है किडनी में स्टोन।
1. खराब पानी : यदि आप लगातर अशुद्ध पानी पी रहे हैं, बोरवेल का पानी जिसमेंक कई तरह के रसायनिक तत्व भी मिले रहते हैं या कैल्शियम की मात्रा ज्यादा है तो हो सकता है कि उसके कारण किडनी में आपको स्टोन हो जाए।
6. शक्कर और नमक : अधिक शक्कर या नमक का सेवन करने से भी यह समस्या हो सकती है।
7. गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी : गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी होना होना भी इसका एक कारण है।