कोरोनावायरस की वजह से जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं, वहीं इस संक्रमण के डर से मन में सिर्फ कोरोना के खतरे को लेकर डर बना रहता है। ऐसे में जरूरत है सावधानी और समझदारी के साथ कदम बढ़ाने की। यदि आप घर में ही कोरोना पॉजिटिव की देखरेख कर रहे हैं तो यहां कुछ 10 सावधानियां हम आपको बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप सावधानी के साथ आगे बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं।
घर के अन्य सदस्य रोगी के संपर्क में न रहें।
घर में यदि पालतू जानवर हैं तो उनके संपर्क में आने से भी बचें।
पॉजिटिव व्यक्ति की जो देखभाल कर रहा है, वह स्वयं भी सुरक्षा के साथ रहे, जैसे मास्क का इस्तेमाल, साबुन से समय-समय पर हाथ धोना व पॉजिटिव व्यक्ति के साथ उचित दूरी का ख्याल रखना आदि।
पीड़ित व्यक्ति के साथ खाना, तौलिया या बिस्तर साझा न करें।
पीड़ित व्यक्ति जिस कमरे में है, वहां की साफ-सफाई का विशेषतौर पर ख्याल रखें।