12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन : 15 सवालों के 15 सटीक जवाब

कोविड-19 (covid) से लड़ने के लिए बच्चों के पास अब एक और हथियार आ गया है। देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी अब वैक्सीन लगाई जा रही है। 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI)से मंजूरी पाने वाले कोरबेवैक्‍स तीसरा टीका बन गया है। इससे पहले 15 से 18 साल तक के बच्चों को जाइडस कैडिला के जायकेव-डी और भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन को मंजूरी दी गई। जानते हैं Expert डॉ शरद थोरा, चाइल्‍ड स्‍पेशलिस्‍ट वैक्सीनेशन से जुड़े आम सवालों के जवाब जिसे सभी को पता होना चाहिए। आइए जानते हैं 12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ें आम 15 सवाल -












वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी