कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस वक्त परिवार का हर सदस्य अपने घर में मौजूद है। सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ घर में ही रहना है। कहीं आ-जा भी नहीं सकते। ऐसे में बोरियत होना तो लाजमी है, वहीं मूड भी खराब रह सकता है।
लेकिन इस वक्त को इस तरह बर्बाद करने की बजाय अगर इस समय का फायदा उठाकर कुछ क्रिएटिव किया जाए तो इससे अच्छा और क्या है भला? जी हां, ये जो समय मिला है इसे यूं ही गुजारने की बजाय खुद को तराशने में लगाएं और इस समय का फायदा उठाकर खुद को क्रिएटिव बनाएं। आइए जानें ऐसे काम, जो आप इस वक्त कर सकते हैं।