गर्दन में कालेपन का कारण | dark neck causes in child
आपको बता दें कि गर्दन के कालेपन को एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स कहा जाता है जो कि एक स्किन प्रॉब्लम है। इस समस्या में अक्सर गर्दन पर काले मोटे धब्बे होते हैं जो देखने में खुरदुरे लगते हैं। यह धब्बे गहरे व काले रंग के होते हैं और गर्दन के साथ यह अंडरआर्म, कमर और ब्रैस्ट के नीचे भी दिखाई देते हैं। हालांकि गर्दन का कालापन हानिकारक नहीं होता है लेकिन यह शरीर से जुड़ी समस्याओं के लक्षण के बारे में बताता है। इस लक्षण के कारण बच्चे को भविष्य में डायबिटीज, मेटाबॉलिक सिंड्रोम और मोटापे जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।