कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है तो दूसरी ओर डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अन्य सालों के मुकाबले इस बार बच्चों में डेंगू के केस सबसे अधिक सामने आए है। यूपी, दिल्ली और मप्र में तेजी से डेंगू का प्रकोप फैला है। विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू बच्चों के लिए इसलिए खतरनाक है क्योंकि बच्चों का इम्यूनिटी वयस्कों के मुकाबले कमजोर होता है। सालभर में वह करीब 6 बार श्वास संबंधित बीमारी से ग्रसित होते हैं। ऐसे में बच्चे डेंगू की चपेट में जल्दी आते हैं। वहीं देखा जाए तो लॉकडाउन खुलने के बाद से बच्चे बाहर का अधिक खाने लगे हैं। बारिश में बाहर का खाना कभी नहीं खाना चाहिए। दरअसल, डेंगू साफ और गंदे पानी दोनों जगह पनपते हैं, इसलिए बारिश के मौसम में कहीं भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। यह बीमार एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है।