1 से 14 दिन में समझे लक्षण
कॉमन कोल्ड, फ्लू को बढ़ने में 1 से 3 दिन लगते हैं। इस बीच आपको सर्दी-जुकाम अधिक होने लगता है। इसके लक्षण जल्द नजर आने लगते हैं। वहीं कोविड-19 के लक्षण 1 से 14 दिन में विकसित हो रहे हैं। अगर आपको लगातार खांसी आ रही है। करीब 1 घंटे या उससे भी अधिक समय आपको खांसते हुए हो गया है तो यह कोरोना के लक्षण है। क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज होने पर यह स्थिति बनती है। देरी करने पर स्थिति खराब भी हो सकती है। इसलिए तुरंत ही टेस्ट करा लीजिए। हालांकि जनता जागरूक होकर ज्यादा इंतजार नहीं करते हुए पहले ही टेस्ट करवाने लगी है।
सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता
कोल्ड, फ्लू और सर्दी-जुकाम में ऐसा बहुत कम होता है कि आपको बराबर स्वाद नहीं आ रहा हो। अक्सर नाक बंद होने पर सुगंध नहीं आती है। कई बार ऐसा मौसम बदलने से भी होने लगता है। लेकिन कोरोना के लक्षण से यह मिलता है इसलिए सूंघने के साथ आपको स्वाद भी नहीं आ रहा हो तो आप जल्द से जल्द टेस्ट करवाएं। कोरोना के लक्षण में गले में खराश होना और गले दर्द, सांस लेने में समस्या होना, बदन दर्द होना भी शामिल है।
4 दिन तक ट्रीटमेंट लें
सर्दी, खासी और बुखार, बदन दर्द कॉमन फ्लू के लक्षण भी है। ऐसे वक्त में आप 4 दिन तक ट्रीटमेंट ले सकते हैं। तब तक आप खुद को आइसोलेट जरूर कर लीजिए। 4 दिन बाद भी आराम नहीं मिलने पर टेस्ट कराएं। हालांकि डॉ के मुताबिक कोरोना के लक्षण बदल भी रहे हैं। फिलहाल, उल्टी, दस्त, सिर दर्द भी कोरोना के लक्षण हैं।