कोरोनावायरस से बचे रहने के लिए सामाजिक दूरी, आसपास साफ-सफाई रखना और व्यक्तिगत हाइजीन का पूरा ख्याल रखना जरूरी कदम है, वहीं लॉकडाउन के बाद भी हमें सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने घर में मेड सर्वेंट को आने की इजाजत दे दी है तो आपको कुछ आवश्यक बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं।
जब तक मेड आपके घर में मौजूद रहे, उस दौरान सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि घर के हर सदस्य को मास्क पहनना चाहिए।
किसी भी चीज को हाथ लगाने से पहले उन्हें अपने हाथों को साफ करने के लिए कहें।
उनसे दूरी बनाए रखें। यदि आपकी आदत है काम में हाथ बंटाने की तो कुछ समय के लिए आप ऐसा न करें और आवश्यक दूरी बनाए रखें।
व्यक्तिगत हाइजीन पर वे ध्यान दें, इस बात का ख्याल रखें।
बर्तन को धुलवाने के बाद आप उनका इस्तेमाल करने से पहले बर्तनों को धो लें, उसके बाद ही आप बर्तनों का इस्तेमाल करें।