डॉ रवि दोसी, चेस्ट फिजिशियन, इंदौर ने बताया कि, 'दिवाली के बाद सांस की तकलीफ बढ़ने के कई कारण होते हैं - सबसे पहला पटाखों का धुंआ, बाजारों में भीड़ बढ़ जाने से वाहनों का प्रदुषण भी बहुत होता है और इसके बाद ठंडक बढ़ जाना। ये तीन फेक्टर सबसे बड़ा कारण है। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जो हवा हम अंदर लेते हैं तो लंग्स के ऊपर असर पड़ता है । जिससे खांसी, सांस, सीने में दर्द, आंखों से आंसू आना ये सब होने लगता है।