टैनिंग सिर्फ तेज धूप में निकलने से ही नहीं होती, बल्कि गैस या चूल्हे सामने खड़े होकर काम करने और त्वचा के ज्यादा गर्माहट के संपर्क में होने से भी होती है। ठंड के दिनों की सुहावनी धूप भी आपकी त्वचा को काला कर सकती है...जानिए इसके लिए 5 खास प्रभावशाली उपाय..
1 नींबू - एसिटिक होने के कारण यह त्वचा के ऊपर छाई झुलसन को समाप्त करने में मदद करता है। इसके साथ हल्दी व खाने का सोडा मिलाकर त्वचा पर मसाज करें, और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में टैनिंग समाप्त हो जाएगी।
3 टमाटर - टमाटर के रस की मसाज करने पर भी त्वचा से टैनिंग हटाई जा सकती है। आप चाहें तो इसे बेसन, दही और नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाएं या फिर सीधे मसाज करें, यह फायदेमंद साबित होगा।