2. ब्रोकली: ब्रोकली फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। ब्रोकली में फ्लेवोनोइड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई, आयरन के साथ कॉपर जैसे अहम पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आपके बच्चे को ब्रोकली नहीं पसंद तो आप इसको पास्ता, नूडल के साथ मिक्स करके बच्चे के टिफ़िन में रख सकते हैं।
3. अलसी और कद्दू के बीज: अलसी और कद्दू के बीच दिमाग के लिए बहुत सेहतमंद माने जाते हैं। कद्दू और अलसी के बीजों में जिंक के साथ ही मैग्नीशियम, विटामिन बी भरपूर मात्रा में होते हैं जिससे दिमाग और मेमोरी शार्प होती है। आप अपने बच्चे को खाने के बाद 3-4 अलसी या कद्दू या दोनों को मिक्स करके दे सकते हैं। साथ ही आप इन्हें सौंफ के साथ भी मिक्स कर सकते हैं।
5. अंडा: दरअसल अंडे में मौजूद विटामिन, कैल्शियम और प्रोटीन ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बहुत जरूरी होते हैं। ये तत्व ग्रोइंग एज के बच्चों के ब्रेन सेल्स का विकास करने में मदद करते हैं। आप नाश्ते या लंच में अपने बच्चे को अंडे खिला सकते हैं। अगर आप शाकाहारी हैं तो आप अपने बच्चे को डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कर सकते हैं।