व्यस्त जीवनशैली, काम का प्रेशर, स्ट्रेस के कारण सिर दर्द होना आम बात हो गई है। तेज धूप में जानें से या बदलते मौसम के कारण भी ये सिर दर्द की परेशानी हो सकती है। कई बार एक दम तेज सिर दर्द भी शुरू हो जाता है। ऐसे में सिर्फ एक ही चीज समझ आती है और वो हैं सिर दर्द की दवां। लेकिन डॉक्टर की मानें तो ज्यादा सिर दर्द की दवां लेने से यह हानिकारक हो सकता है। और इनके साइड इफेक्ट भी हो सकते है। ऐसे में सर दर्द से निजात पानें के लिए घरेलू उपायों को अजमाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं।
सिर के दर्द से निजात पाने के लिए अदरक काफी फायदेमंद साबित होता है। थोड़ा सा अदरक का रस और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस मिलाकर दिन में दो बार पीने से आपको बहुत सिर दर्द की परेशानी से आराम मिलता है, लेकिन ज्यादा सिर दर्द होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
सिरदर्द में आप लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह घरेलू नुस्खा आजमाकर आप इस दर्द से राहत पा सकते है। इसके लिए कुछ पांच-छह लौंग को तवे पर गर्म कर लें, इन्हें साफ रूमाल में रख लें। जब सिर में दर्द होने लगे तो आप थोड़ी-थोड़ी देर में इसे रूमाल में रखकर सिर पर घुमाते रहें। ऐसा करने से सिरदर्द से राहत मिलेगी।
तुलसी की पत्तियों के फायदों से हम सभी परिचित है। अगर आप सिरदर्द से परेशान हैं, तो तुलसी के पत्तों से सिरदर्द से जल्द राहत पा सकते हैं। आपने अक्सर लोगों को सिर दर्द होने पर चाय या कॉफी पीते देखा होगा। इसकी जगह आप तुलसी की पत्तियों को पानी में पकाकर उसका सेवन कीजिए। इससे सर्द दर्द से राहत मिलेगी।