अगर आपको पक्का करना है कि मानसून में बारिश के सुहाने मौसम के दौरान आपकी सेहत को न लगे किसी की नजर तो अभी से शुरू कर दीजिए कुछ खास बातों पर अमल। अपने स्वास्थ्य को पॉवरफुल सुरक्षाकवच देने के लिए आपको शुरुआत करनी होगी एक लिस्ट से जिसमें होगी बारिश से जुड़ी हर मुश्किल का ब्यौरा। जब आक्रमण का पता होगा तभी होगी आपकी पूरी तैयारी।
2. बड़ी बीमारियां : ये समस्याएं ज्यादा परेशान कर देती हैं। इनमें श्वसनतंत्र में इंफेक्शन, निमोनिया, हेपेटाइटिस, क्लोरिया, पोलियो और टॉयफॉइड शामिल हैं।
7. ऑर्गन डेमेज करने वाली समस्याएं : लेप्टोस्पिरोसोस बैक्टेरिया के कारण होता है। यह किसी इंसान या जानवरों में पलता रहता है। अधिक घातक रूप लेने पर यह किडनी, लिवर और श्वसनतंत्र को भारी नुकसान पहुंचाता है।