जो लोग किडनी के रोग से ग्रसित होते हैं, उनके पैरों में भी सूजन देखी जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लिवर पर्याप्त मात्रा में एल्ब्युमिन नहीं बना पाता। एल्ब्युमिन प्रोटीन का एक प्रकार है, जो कम हो जाता है।
ऐसे लोग जिन्हें हृदय संबधी परेशानी है या जिनका दिल कमजोर है, उनके शरीर में रक्त सही ढंग से पंप नहीं कर पाता है जिसके कारण रक्त वाहिकाओं से द्रव बाहर निकलकर त्वचा के नीचे मौजूद ऊतकों में जाने लग जाता है जिसके परिणामस्वरूप पैरों में सूजन हो जाती है।