व्रत, उपवास सिर्फ हमारी धार्मिक आस्था का ही हिस्सा नहीं है, बल्कि बेहतर सेहतमंद जीवनशैली के लिए भी अनिवार्य है। लेकिन सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, उपवास करने का सही तरीका। आप भी जानिए 5 टिप्स -
1 उपवास का प्रमुख कारण है, शरीर का शुद्धिकरण। इसलिए भूखे रहकर निर्जला व्रत न रखें, बल्कि भरपूर पानी पिएं, ताकि शरीर से सभी अवांछित तत्व पसीने और पेशाब के जरिए बाहर निकल जाएं।
2 पानी के अलावा जूस, छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी, लस्सी जैसे पोषण और एनर्जी युक्त पेय पदार्थों का सेवन करें, ताकि आपको कमजोरी भी महसूस न हो और पोषण भी मिल जाए।
5 अपनी नींद पूरी करें और समय-समय पर कुछ न कुछ लेते रहें, ताकि उपवास शरीर और मन के लिए ऊर्जा से भरपूर रहे, न कि थका देने वाली सजा बनकर रह जाए।