लू लगने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे गर्म हवा में बिना सुरक्षा के निकलना, तेज धूप का सीधे सिर पर आना, धूप में नंगे पैर चलना, बिना कुछ खाए-पीए धूप में घूमना, धूप से आकर ठंडा पानी पीना या फिर ठंड-गर्म यानी ऐसी से निकलकर तुरंत धूप में जाना।
2) शरीर के तापमान को एक सा बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पीएं। आप पानी के अलावा छाछ, लस्सी, आम पन्ना, जलजीरा, दही या फिर फलों का फ्रेश जूस पी सकते हैं।