Holi skin tips: रंगों से एलर्जी होने पर ऐसे रखें त्वचा का ख्याल, जानिए 5 उपाय
Holi skin care tips: होली पर रंगों से कैसे रखें त्वचा का ख्याल, 5 टिप्स
होली पर रंगों से खेलना लाजमी है, लेकिन केमिकल युक्त कलर आपकी त्वचा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ध्यान नहीं रखने पर वह बेजान और सूखी हो जाती है। होली खेलने से पहले आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं जो केमिकल युक्त कलर से स्कीन का बचाव करेगी। तो जानते हैं क्या हैंं वो 5 टिप्स -
1. होली से एक दिन पहले रात में त्वचा पर तेल से अच्छे से मालिश कर लें। आप नारियल, बादाम या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह होली खेलने जाए तब भी त्वचा पर अच्छे से तेल से मालिश करें। ताकि पक्का कलर त्वचा पर टिक नहीं सके।
4. रंगों से खेलने के बाद त्वचा बहुत अधिक रूखी हो जाती है, जिससे खिचाव और खुजली होने लगती है। ऐसे में आप तुरंत मलाई में नींबू मिलाकर लगा लें। आपको तुरंत राहत मिल जाएगी। साथ ही रंगों से त्वचा में हो रही जलन में भी आराम मिल जाएगा।