होली रंगों का त्याहोर है और इस दिन आपको रंग ना चढ़े तो इस त्योहार का कोई मतलब नहीं। होली से रंगपंचमी तक रंग मुश्किल से उतरते हैं। हालांकि जब त्वचा से रंग नहीं निकलता है तो अच्छा नहीं लगता है। लेकिन कुछ आसान से नुस्खे हैं जिन्हें आप घर पर ही आजमा कर जिद्दी रंग निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं 7 आसान तरीके होली और रंग निकालने के -