आंखों के नीचे की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है। कम नींद, तनाव, कम पानी पीने के कारण कई बार आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते है, जिन्हें ठीक करना काफी मुश्किल हो जाता है। इन जिद्दी डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए हर तरह के उपाय आजमाएं जाते हैं, लेकिन इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। मार्कट में भी कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, जो इन्हें ठीक करने का दावा करते हैं, लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं हम आपको कुछ ऐसे फुड्स के बारे में बता रहे हैं। जो आपको काले घेरों से निजात दिलाएगें आइए जानते हैं......
खीरा एक सुपरफूड है। इसे ब्यूटी फूड भी कहना गलत नहीं होगा। खीरे में काफी मात्रा में पानी होता हैं। जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, साथ ही डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है। यदि आप काले घेरों से छुटकारा पाना चाहते है, तो इसका सेवन करें। साथ ही खीरे के स्लाइस को आंखों पर भी लगाएं।
टमाटर में बहुत ही अच्छे एंटिऑक्सिडेंट्स पाएं जाते है। जो हमारी आंखो के नीचे की त्वचा की नसों की सुरक्षा प्रदान करते है। टमाटरों में लाइकोपिन, ल्यूटिन, बेटा कैरोटिन, क्यूरेक्टिन और विटामिन सी होता है जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है.