महिला होने के नाते इस समस्या को समझा उपनिरीक्षक पद पर थाना राऊ में पदस्थ अनिला पराशर ने। अनिला ने 'वेबदुनिया' से खास बातचीत में बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से हमारे थाना प्रभारी दिनेश वर्मा गुर्जर के नेतृत्व में मास्क, सैनिटाइटर, भोजन पैकेट, पानी की बॉटलें, ग्लूकोज, ओआरएस आदि चीजें वितरित की गईं।