इरिटेबल बॉएल सिंड्रोम (irritable bowel syndrome) के मरीजों को दस्त व कब्ज जैसी समस्या बनी रहती है। डॉक्टरों के अनुसार इस रोग में मरीजों की आंत की बनावट में कोई बदलाव नहीं होने के बावजुद भी उन्हें ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं वे संकेत जो इरिटेबल बॉएल सिंड्रोम की ओर इशारा करते हैं, साथ ही जानें इस रोग से राहत पाने के उपाय -
3 एक बार में पेट साफ नहीं होना।
इरिटेबल बॉएल सिंड्रोम (IBS) से राहत पाने के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, साथ ही इन उपाय से भी आपको समस्या में राहत मिलेगी -
1. फाइबर युक्त खाना खाएं जैसे चोकर सहित आटे की रोटियां, हरी सब्जियां, फल आदि।
2. ऐसी चीजें जिन्हें खाने पर आपको तुरंत शौच जाने की जरूरत पड़े, उन्हें खाने से बचें। ये खान-पान की चीजें सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकती है।