चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये कीटो डाइट है क्या...। दरअसल इस डाइट में आपको रिफाइन्ड चीजों को न कहना होगा। मैदा, अनाज, मल्टीग्रेन आटा, चावल,रेशेदार फलियां, ओट्स, पूरी तरह से छोड़ना होगा और गुड़, शकर, खजूर, शहद और काफी सारे फलों से भी आपको नाता तोड़ना होगा।