खूबसूरत त्वचा के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन हम ये नहीं जानते कि हमारे किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। हम खाना का स्वाद बढ़ाने के लिए इनका रोज इस्तेमाल करते है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि ये चीजें हमारी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी बहुत उपयोगी है, आइए जानते हैं किन चीजों का इस्तेमाल कर आप खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं......
टमाटर सभी के किचन में उपलब्ध होता है। टमाटर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यदि किसी की त्वचा धूप में झुलस गई है, तो दो चम्मच टमाटर के रस में चार चम्मच छाछ मिलाएं और इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लें। इससे आपकी त्वचा धीरे-धीरे समान्य होने लगेगी।
चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो मेथी के पत्तों को पीस कर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते है। इसके लिए आप मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से पीस लें और फिर चेहरे पर लगा लें। पांच मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।