कोरोना महामारी का दौर जारी है। बल्कि कोरोना की यह दूसरी वेव पहले से भी काफी भयानक साबित हो रही है। एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर पूरा परिवार इससे संक्रमित हो रहा है। इसलिए वर्तमान में इस महामारी से बचाव का एक ही उपाय है घर में रहें। जी हां, लेकिन घर में रहकर इंसान बोरियत महसूस करने लगे हैं और कही न कही हेल्थ पर भी असर पड़ने लगा है।
महामारी को बढ़ता देख लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आप घर पर रहकर एक्सरसाइज कर सकते हैं। जी हां, इससे आपकी सेहत भी बनी रहेगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा। तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर एक्सरसाइज कर सकते हैं-
2. हाथों को घुमाएं- जी हां, अक्सर हम पूरे शरीर पर ध्यान देते हैं लेकिन अपने हाथों पर बढ़ रहे एक्स्ट्रा फैट को कम करना भूल जाते हैं। इसलिए रोज अपने हाथों को 10-10 बार क्लॉक और एंटी-क्लॉक वाइज घुमाएं। ऐसा 3 बार करें।
3. पैरों को घुमाएं- जी हां, आप अपने पैरों को हवा में ऊंचाकर उसे क्लॉक और एंटी-क्लॉक वाइज घुमाएं। 10 बार रोज घुमाएं ऐसा 3 बार करें। साथ ही आप पैरों को हवा में रखकर साइकिल चलाएं। इससे भी आपके पैरों का एक्स्ट्रा फैट कम होगा।