Navratri में weight loss करना हैं, तो अपनाएं ये Tips

नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन रहते है और पूरे नौ दिनों का व्रत  कर माता को प्रसन्न करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये माता के नौ खास दिन में आप बढ़ते हुए वजन को कम कर सकते हैं। नवरात्रि पर व्रत करते हुए आप अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं और ये प्रक्रिया आपके शरीर और वेट लॉस दोनों के लिए फायदेमंद होगी। माता की भक्ति के साथ आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं, ताकि आप खुद को सेहतमंद रख पाएं। कई बार व्रत के दौरान हम ऐसी डाइट ले लेते है। जिस कारण आप वेट लॉस करने की जगह अपना वजन बढ़ा लेते है। तो इसलिए वेट लॉस जर्नी में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं। आइए जानें कैसे आप व्रत रखते हुए वेट को आसानी से कम कर सकते है।
 
नवरात्रि में वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आजमाएं ये डाइट टिप्‍स
 
नवरात्रि में आप वेट लॉस करने के लिए प्रोटीन और फाइबर युक्त डाइट को शामिल करें। व्रत में आप ज्यादा से ज्यादा फाइबर लें। यदि आप फलहार ले रहे तो फल को छिलके सहित खाएं। प्रोटीन के लिए आप दही, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट को भी अपनी डाइट में शामिल करें। 
 
व्रत वाले चिप्स, पापड़ या आलू को फ्राई करके खाते हैं। तो भूल जाएं की आपका वेट लॉस हो पाएंगा।  ये आपके वेट को बढ़ाएंगे। व्रत में आप तले की जगह भूनी चीजों को खाएं। सबूदाना खिचड़ी, उबले आलू, भूनी मूंगफली आप ले सकते है।
 
पुदीना और खीरा इन दोनों चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।  पुदीने का पानी, खीरे का पानी खूब पीएं क्योंकि आपका ये तरीका पूरे शरीर को डिटॉक्स करेगा। छांछ पीएं।
 
ड्राई फ्रूट का सेवन करें जैसे बादाम, अखरोट, खजूर, अंजीर आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। यह आपको एनर्जी तो देगा ही साथ ही वेट लॉस के लिए भी बहुत काम आएंगे। 
 
दूध और चीनी की चाय पीनें की जगह आप ग्रीन टी से दोस्ती करें। या तो आप ब्लैक टी भी पी सकते हैं। ये आपको फिट रखने में मदद करेगी। दही, छाछ,दूध को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी