स्वस्थ और आकर्षक शरीर कौन नहीं चाहता, लेकिन इस आकर्षण में एक चीज हमेशा बाधक बन जाती है, वह है मोटापा। अगर आप भी इस मोटापे से परेशान हैं, तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसे फलों के बारे में, जो आपका मोटापा कम कर सकते हैं। जी हां, यह फल आपको पतला करने में आपकी भरपूर मदद करेंगे। तो आइए जानते हैं इन फलों के बारे में -
अनानास - मोटापा कम करने के मामले में अनानास सबसे प्रभावकारी फल है। इसमें मौजूद ब्रोमोलेन एंजाइम आपके पाचन तंत्र को दुरूस्त रखने के साथ ही, वजन कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अनानास के प्रतिदिन सेवन से आप अपने-आप अपने वजन में फर्क महसूस करते हैं।
सेब - पतला होने के लिए जब आप डाइट चार्ट फॉलो करते हैं, तो डॉक्टर्स भी प्रतिदिन एक सेव खाने की सलाह देते हैं। इसमें हाई-डायट्री फाइबर फीटोस्ट्रॉल, फ्लेवेनॉयड्स,बीटा कैरोटीन औ पेक्टिन आदि मौजूद होते हैं, जो तेजी से वजन कम करने में सहायक होते हैं।