शरीर से अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वेक्सिंग एक प्रचलित तरीका है, लेकिन यह थोड़ा दर्द भरा हो सकता है। हालांकि इसके बावजूद वैक्सिंग का प्रयोग सबसे अधिक होता है क्योंकि इससे मृत त्वचा एवं हल्की टैनिंग भी निकल जाती है और स्किन स्मूद हो जाती है। रहा सवाल दर्द का, तो यह 5 टिप्स दर्द कम करने के लिए बेहतरीन हैं -
2 दर्द कम करने का दूसरा अच्छा तरीका यह है कि आप त्वचा के बालों को कड़क होने से बचाएं और नर्म बनाए रखें, ताकि इन्हें निकालने में ज्यादा खिंचाव न हो। इसके लिए शैंपू से एक बार वॉश करके हाथों या पैरों को अच्छी तरह से पोंछ लें।
5 जिस दिन वैक्सिंग करना हो, त्वचा पर स्क्रब करें ताकि मृत त्वचा निकल जाए और त्वचा मुलायम हो जाए। इससे आप कम दर्द महसूस करेंगे। इसके अलावा उस दिन कॉफी का सेवन करने से भी बचें, क्योंकि कॉफी पीने से संवेदनशीलता बढ़ती है।