ठंड या सर्दी के मौसम में पिंड खजूर खूब आते हैं। खजूर सूखे होते हैं और पिंड खजूर थोड़े चिपचिपे होते हैं यानी इनमें नमी होती है। खजूर को छुआरे भी कहते हैं। छुआरे और पिंड खजूर को खाने के अलग अलग फायदे हैं। पिंड खजूर में आयरन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रे, शुगर, विटामिन बी-6 आदि पाया जाता है। सर्दी में पिंड खजूर खाने के कई फायदे बताए गए हैं।
पिंड खजूर खाने के फायदे | pind khajoor benefits in hindi:
1. ब्लड प्रेशर : पिंड खजूर खाने से आप रक्त चाप कंट्रोल में रहता है।