व्यस्त, भागदौड़ और तनाव भरी जीवनशैली में सिरदर्द होना बहुत ही आम बात है। इसके अलावा कभी शोर तो कभी अन्य कारणों के चलते भी सिरदर्द हो ही जाता है। सिरदर्द को दूर करने के लिए आप कभी घरेलू तरीकों को अपनाते हैं, तो कभी दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, आलू भी आपके इस सिरदर्द को दूर कर राहत दे सकता है। इतना ही नहीं सुबह उठने के बाद सिर भारी होने पर भी आलू आपके लिए काफी मददगार होता है।
1 जब भी अधिक तनाव या किसी अन्य कारण से सिर में ज्यादा दर्द हो, तो एक आलू लेकर उसे छील लें और उसके पतले चिप्स काट लें। अब घर के किसी शांतिपूर्ण एकांत स्थान पर अंधेरा कर लेट जाएं और आलू को अपने सिर पर रखकर किसी कपड़े से बांध लें। कुछ समय बाद आपका सिरदर्द कम होने लगेगा।
3 आप चाहें तो आलू के छिलकों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए जब आलू छीलें, तो उसका छिलका थोड़ा मोटा छील लें जिसमें आलू का गूदा भी आ जाए। इस इन छिलकों को सिर पर रखें और कपड़े से बांध लें। इससे भी सिरदर्द में आराम हो जाएगा।