ठंड के मौसम में अधिकतर लोग सलाद के रूप में मूली का सेवन करते है, वहीं कुछ लोग मूली के पराठे भी खाना पसंद करते है। मूली सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप मूली के जूस के बारे में जानते हैं? जी हां मूली का जूस बहुत लाभकारी होता है। खासकर सर्दियों में तो आइए जानते हैं, सर्दियों में मूली के जूस के फायदों के बारे में......
सर्दी के मौसम में लोगों को खांसी, जुकाम ज्यादा परेशान करता है ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए दवां का सेवन किया जाता है, लेकिन यदि मूली के जूस को अपनी डाइट में शामिल किया जाएं तो आप खांसी जुकाम से दूर रह सकते है।
मूली का जूस कैसे करें तैयार आइए जानते हैं...
सबसे पहले मूली को छील लें अब इसे जूसर में डालकर इसका जूस तैयार कर लें। और इसका सेवन करें। इसके अलावा आप कद्दूकस करके भी इसके जूस को निकालकर इसका सेवन कर सकते है।