2 वेट ट्रेनिंग- ट्रेडमील, साइक्लिंग या अन्य एक्सरसाइज की जगह वेट ट्रेनिंग करने के बाद भी आपके शरीर की कैलोरी बर्न होती रहती है। साइंटिफिक रूप से प्रूफ है कि इन तरीकों से मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और एक्सरसाइज के बाद भी 48 से 72 घंटों तक ज्यादा फैट बर्न करते हैं।
3 कार्डियो- कम समय में वेट लॉस के लिए कार्डियो जरूरी है, जो आपको अतिरिक्त कैलोरिज कम करने में मदद करेगा। वेट ट्रेनिंग के बाद ब्रिस्क वॉक करना बेहतर होगा। जिस दिन आप वेट ट्रेनिंग नहीं कर रहे उन दिन तेज गति वाली एक्टिविटी करें और जितनी एक्टिविटी की है, उतना रेस्ट या स्लो एक्सरसाइज भी करें।
4 एब्स ट्रेनिंग- एब्स ट्रेनिंग को एक्सरसाइज में शामिल करें क्योंकि यह बेली फैट को कम करेगा।नी रेजेस ऑन डिप्स मशीन, क्रंचेस, ऑब्लिक क्रंचेस को जिम में जरूर करें।