न्यू ईयर पार्टी में जा रहे हैं तो पहले ये 5 बातें जरूर पढ़ लें

नए साल की शुरूआत हर कोई उत्साह और मस्ती के साथ करना चाहता है। ढेर सारी मस्ती, धमाल और बिग सेलिब्रेशन के लिए न्यू ईयर पर पार्टी का आयोन बेहद आम है। लेकिन कई बार पार्टी के जोश में होश खोना महंगा पड़ जाता है और इसकी कीमत आपके साथ-साथ परिजनों को भी भुगतनी पड़ती है। कुछ टिप्स पर ध्यान देकर आप पार्टी में सुरक्षित रह सकते हैं, जानें कौन से हैं वे टिप्स -
 
1 पार्टी में जाने से पहले ही लिमिट तय करें। जैसे अगर ड्रिंक कर रहे हैं, तो एक लिमिट बनाएं जिसमें आप अपने होश न खोएं और सुरक्षित रूप से घर लौट सकें।
 
2 खाने-पीने के मामले में सतर्कता रखना जरूरी है। अगर आपको ड्रिंक का स्वाद जरा भी अलग लगे तो बेहतर है कि उसे न पिएं। खाने के मामले में भी सावधान रहें और अनहेल्दी चीजों से बचें।
 
3 अगर कहीं दूर या बाहर जा रहे हैं पार्टी के लिए, तो अपने करीबी लोगों या परिजनों को बताकर जाएं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति के बनने पर वे आप तक आसानी से पहुंच सकें।
 
4 अपने मोबाइल का जीपीएस हमेशा ऑन रखें ताकि आपको प्लान चेंज होने पर भी आपके करीबी लोगों को पता चल सके कि आप हैं कहां औी आप तक आसानी से पहुंचा जा सके।
 
5 पार्टी एंजॉय करने के लिए होती है, लेकिन कई बार विवाद भी होते हैं जो खतरनाक साबित होते हैं। व्यर्थ के विवादों से बचें और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के बनने पर परिजनों एवं पुलिस को सूचित करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी