should we sleep after lunch
गरमा-गर्म दाल चावल खाने के बाद नर्म बिस्तर पर सोने के अलग ही मज़े हैं। लंच करने के बाद अधिकतर लोगों को नींद आती है। फिर चाहे आप ऑफिस या कॉलेज में क्यों न हों। लंच करने के बाद हमारी आंखें अपने आप बंद होने लगती हैं और आलस आने लगता है। साथ ही अगर आपने लंच में पनीर की सब्जी, आलू के पराठे या दाल चावल जैसे हैवी मील लिया हो तो आपको नींद आना निश्चित है। कई लोगों को लंच करने के बाद सोना बहुत पसंद है। ऐसे में अगर आप भी लंच करने के बाद सोना पसंद करते हैं तो सावधान हो जाएं। खाना खाने के बाद दोपहर में सोने से आपके स्वास्थ पर कई तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं।