गर्मी का मौसम आते ही प्यास कुछ ज्यादा ही लगने लगती है, गर्मी और पसीने के कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या आम हो जाती है। ऐसे में हर समय केवल पानी पीने से मन नहीं भरता। शरीर को फुर्तीला रखने के लिए कई बार अलग अलग तरह के ड्रिंक पीना भी जरूरी है, ताकि हम फ्रेश और एक्टिव रह सके। कुछ ऐसे ड्रिंक्स जो प्यास बुझाने के साथ एनर्जी भी दें। आइए जानते है उनके बारे में-
5 कैरी पना - खट्टा-मीठा या नमकीन कैरी पना गर्मियों में आपको लू से बचने में मदद करेगा, आप चाहें तो इसे मीठा बना सकते हैं। या फिर केवल जीरा और शक्कर डालकर। इसके अलावा आप इसे जीरे और काली मिर्च व काले नमक का तड़का भी लगा सकते हैं।