कोरोना काल में अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम हैं यानी घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में घर के कामों को जल्दी और सही तरीके से करना जरूरी है, क्योंकि घर में ऐसे कई काम निकलते हैं, जो काफी समय लेते हैं। ऐसे में दूसरे काम भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में जरूरी है कुछ ट्रिक्स की जिसकी मदद से आप अपने छोटे-छोटे कामों को कम समय में बिना बिगाड़े कर सकें। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स।
यदि टमाटर के छिल्के निकालने में ज्यादा समय लगता है, तो ऐसे में आप इस समय को बचा सकते हैं। आप टमाटर के छिल्के निकालने के लिए उन्हें गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। आप चाहें तो उबाल भी सकते हैं। ऐसा करने से टमाटर के छिल्के आसानी से निकल जाएंगे और आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा।
प्याज-टमाटर के बिना सब्जियों का स्वादिष्ट बनना मुश्किल है, ऐसे में प्याज-टमाटर को जल्दी-जल्दी काटने के चक्कर में अक्सर हाथ कटने जैसी समस्या होती है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए आप फोर्क में इन्हें फंसाकर काट सकती हैं। इससे ये आसानी से कट भी जाएंगे और हाथ कटने का भी डर नहीं रहेगा।