डेंगू को एक खतरनाक बुखार कहा जाता है, जो मच्छरों के काटने से होता है। अगर आप इसकी चपेट में आ गए हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इसके खतरों से बच सकते हैं। जानिए -
2 अगर आप इस बुखार की चपेट में आ गए हैं, तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें। आप जितना हाइड्रेट रहेंगे, उतनी ही आपके ठीक होने की संभावना अधिक होगी। बकरी का दूध भी इसमें लाभकारी माना गया है।
3 आराम करने में कोताही न बरतें, क्योंकि इस समय आपको आराम की बहुत आवश्यकता होगी। डॉक्टर ये जरूरी टेस्ट करवा लें, ताकि आपको बुखार की स्थिति का पता चल सके, बुखार किस स्तर पर है उसके अनुसार आप इलाज बेहतर तरीके से कर सकते हैं।