खूबसूरती का पैमाना अक्सर लोग केवल चेहरे को ही मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। चेहरे के अलावा शरीर के हर अंग पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी आप सिर से पैर तक खूबसूरत और जवां दिखेंगी। लोग चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए ढेरों प्रयास करते हैं, लेकिन अपने गर्दन पर शायद ही उतना ध्यान देते हैं। कई बार ध्यान न देने के चलते समय से पहले ही गर्दन पर झुर्रियों का असर दिखाई देने लगता है। ऐसे में गर्दन की उचित देखभाल करना भी जरूरी है।
1. गर्दन, शरीर के उन अंगों में से है अक्सर खुला रहता है और धूल, धूप या मौसम का प्रभाव इसकी त्वचा पर पड़ता है। इसलिए इसकी त्वचा को सुरक्षित एवं हाइड्रेट रखने का प्रयास करें।
2. जब भी बाहर निकलें, सनस्क्रीन या लोशन का इस्तेमाल करें, क्योंकि समय से पहले त्वचा पर झुर्रियों का एक कारण यूवी रेज भी हैं, इसलिए त्वचा को इससे बचाकर रखें।