इसका रस शरीर में जमा गंदगी यानी टॉक्सिन को बाहर निकालकर चर्बी को कम करने में सहायक है।
अंग्रेजी में इसे ग्रेपफ्रूट (Grapefruit) कतहे हैं।
- कोकम पेट फूलना, कब्ज व अपच आदि के साथ-साथ पेट में गैस की समस्या को भी ठीक करता है।
- यह मोटापे का भी दुश्मन है। कोकम में मौजूद गार्सिनोल और हाइड्रोक्सीसाइट्रिक एसिड जैसे कंपाउंड, वजन को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।