व्रत-उपवास करने से सेहत को कौन से 5 फायदे मिलते हैं, जानते हैं आप?

व्रत-उपवास केवल आस्था के लिए किए जाते, इन्हें करने से न केवल पाचन व पेट संबंधी समस्याएं दूर होती है बल्कि दिल और दिमाग के लिए भी उपवास के अनगिनत फायदे हैं। चलिए, फिलहाल आपको बातएं उपवास के 5 फायदों के बारे में - 
 
1 उपवास करने से शरीर का आंतरिक शुद्ध‍िकरण होता है। इससे शरीर में मौजूद विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्वस्थ होता है।
 
2 उपवास पेट संबंधी समस्याओं जैसे - अपच, गैस, कब्ज, डायरिया, एसिडिटी, जलन आदि में फायदेमंद है। व्रत में आप फलों का सेवन कर इन समस्याओं से बच सकते हैं।


ALSO READ: सावन में हेल्दी उपवास के लिए ये 5 डाइट टिप्स अपनाएं
 
3 उपवास करने से शरीर में ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जिससे इनसे जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स में लाभ होता है।
 
4 दिल के लिए उपवास इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है जो हार्ट संबंधी परेशानियों का प्रमुख कारण है।
 
5 आपका पाचन तंत्र बेहतर काम करे इसलिए उपवास करना फायदेमंद है। सप्ताह में कम से कम 1 दिन का उपवास करना पाचन तंत्र को राहत देकर उसे बेहतर कार्य करने के लिए तैयार करता है।

ALSO READ: बढ़ती उम्र में होने वाली बीमारियों से बचाता है उपवास, पढ़ें यह जानकारी...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी