व्रत-उपवास केवल आस्था के लिए किए जाते, इन्हें करने से न केवल पाचन व पेट संबंधी समस्याएं दूर होती है बल्कि दिल और दिमाग के लिए भी उपवास के अनगिनत फायदे हैं। चलिए, फिलहाल आपको बातएं उपवास के 5 फायदों के बारे में -
2 उपवास पेट संबंधी समस्याओं जैसे - अपच, गैस, कब्ज, डायरिया, एसिडिटी, जलन आदि में फायदेमंद है। व्रत में आप फलों का सेवन कर इन समस्याओं से बच सकते हैं।