हमारी सेहत के लिए कई तरह के पोषक तत्व ज़रूरी होते हैं। कई तरह के मिनरल और विटामिन मिलाकर हमारा शरीर बनता है। ऐसे में किसी भी एक विटामिन या मिनरल की कमी से हमारी हेल्थ प्रभावित होने लग जाती है। आज के समय में लोग अच्छी स्किन, हेल्थ और एनर्जी के लिए कई तरह के विटामिन सप्लीमेंट लेते हैं। आपने भी विटामिन A, B, C, D, E और K जैसे कई विटामिन के बारे में सुना या पढ़ा होगा। पर क्या आपने कभी विटामिन P के बारे में सुना है। आज हम आपको विटामिन P और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।