1. रोज रात को भीगे हुए बादाम खाली पेट खाएं, लाभ मिलेगा।
2. अलग प्रकार-प्रकार के सूप का सेवन करें। आप टमाटर, मिक्स वेज, कोरिएंडर सूप, चाइनीस सूप पी सकते हैं, इसके साथ नमकीन थूली बना लीजिए। जिससे अधिक खाने पर नुकसान भी नहीं होगा और पेट भरकर खा सकेंगे।